logo

अयोध्या नगरी में रामलला स्थापना दिवस के अवसर पर खंडार कस्बे में 1108 गंगा कलशो के साथ निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा ‌।

खंडार । आज दिनांक 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि अयोध्या नगरी में रामलला के स्थापना दिवस के अवसर पर खंडार कस्बे में 1108 गंगा कलशो के साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। सुबह प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में सभी राम भक्त एवं श्रद्धालु खंडार कस्बे के तारागढ़ दुर्ग की तलेटी में स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। एकत्रित सभी राम भक्तों ने विधिवत श्री रामचंद्र भगवान की पूजा आराधना करते हुए। रामलला स्थापना दिवस का शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात गंगा मैया के कलशो की विधिवत पूजा आराधना की गई। पूजा आराधना के पश्चात महिलाओं ने गंगा कलशो को अपने सिरों पर विराजित किया। उसके पश्चात भक्ति संगीत के साथ में भव्य कलश शोभा यात्रा का भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर से शुभारंभ किया गया। भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर से होते हुए। खंडार के पुराने बाजार से होते हुए। मुख्य बाजार में भव्य कलश शोभा यात्रा पहुंची। मुख्य बाजार से शुक्ला चौराहा, वालेर रोड, नायपुर तिराहाया, सब्जी मंडी परिसर से होते हुए। रामलीला मैदान परिसर में भव्य कलश शोभा यात्रा पहुंची। जगह-जगह पर खंडार कस्बे में भव्य कलश शोभायात्रा का भव्य स्वागत सत्कार आमजन के द्वारा किया गया। रामलीला मैदान परिसर में सभी श्रद्धालुओं ने 16 दीप ज्योतियो से गंगा मैया की एवं श्री रामचंद्र भगवान की आरती वंदना करते हुए। श्री रामचंद्र भगवान की प्रसादी वितरण की गई। प्रसादी वितरण करते हुए भव्य कलश शोभा यात्रा का समापन किया गया है।

0
347 views